जिला स्तरीय अस्मिता खेलो इंडिया वुशू चैंपियनशिप द स्कॉलर्स होम स्कूल में सम्पन्न

Khabron wala

द स्कॉलर्स होम स्कूल, पांवटा साहिब में रविवार 28 सितम्बर को जिला स्तरीय अस्मिता खेलो इंडिया महिला वुशू चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ वुशु एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एन.पी.एस. नारंग द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे –

U-12 (9 से 12 वर्ष आयु वर्ग)

24 किग्रा: शिवन्या ठाकुर-स्वर्ण, नव्या शर्मा- रजत, इशिका कश्यप- कांस्य पदक

28 किग्रा: सताक्षी भट्ट स्वर्ण, हरलीन कौर- रजत पदक

30 किग्रा: विधि चौहान- स्वर्ण, हरदीत कौर -रजत पदक

34 किग्रा: कृतिका चंदोला- स्वर्ण, सिमरन कौर- रजत, पूर्वी चंद्रा-कांस्य पदक

36 किग्रा: सान्वी चौधरी -स्वर्ण पदक

U-14 आयु वर्ग

39 किग्रा: आराग्या- स्वर्ण पदक

42 किग्रा: वैशनवी कश्यप- स्वर्ण पदक

45 किग्रा: विभूति भारद्वाज- स्वर्ण, तनिशा अंसारी- रजत पदक

48 किग्रा: अनन्या ठाकुर- स्वर्ण पदक

52 किग्रा: पुष्टि श्रीवास्तव

U-17 आयु वर्ग

39 किग्रा: आन्या -स्वर्ण पदक

42 किग्रा: नवनप्रीत कौर -स्वर्ण पदक

45 किग्रा: चक्षु -स्वर्ण पदक

48 किग्रा: ईशप्रीत कौर -स्वर्ण पदक

इस महिला वुशु चैंपियनशिप के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा इसी तरह आत्मविश्वास के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया गया।

यह प्रतियोगिता सेक्रेटरी डॉ. कुलदीप कुमार बतान तथा ट्रेज़रर प्रवीण कुमार की मौजूदगी में टेक्निकल इनचार्ज अमित कुमार के नेतृत्व में निशा कुमारी, सुधीर कुमार , लक्ष्मी शर्मा और भगवंत सिंह के सहयोग से सम्पन्न हुई।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!