Khabron wala
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के कुछ क्षेत्रों में धान की फसल में अज्ञात रोग लगने से उत्पन्न समस्या के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने एसडीएम पांवटा साहिब गुंजित सिंह चीमा के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री को अपना मांग पत्र सौंपा है।
भारतीय किसान यूनियन (Tikait)हिमाचल प्रदेश यूनिट के पांवटा साहिब ब्लॉक अध्यक्ष जसविंदर सिंह बिलिंग, महासचिव गुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, यूथविंग अध्यक्ष अर्जुन सिंह सहित सरवन कुमार, बूटा सिंह, सरबन सिंह, मनजीत सिंह, परमजीत सिंह, गुरदीप सिंह, लियाकत अली, नसीम अली, नरेश शर्मा, कमलेश चंद, सुभाष, दिनेश, दाता राम, मुल्खराज, महबूब, भूरा ख़ान, शोकत अली व मुल्खराज आदि किसानों ने सूबे के मुखिया को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि पांवटा साहिब तहसील क्षेत्र के बाता नदी के आसपास और साथ लगते क्षेत्रों में धान की खड़ी फसल अज्ञात बीमारी लगने से खत्म हो गई है जो थोड़ी बहुत बची है वह भी बदरंग हो गई है।
उन्होंने कहा कि फसल खराब होने के कारण हजारों किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए है। मगर अभी तक कोई भी कृषि अधिकारी व विशेषज्ञ फील्ड में नुकसान का जायजा लेने नही आये है। किसानों ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि जल्द फील्ड में अधिकारियों को भेज कर नुकसान का आकलन करवाया जाए। मुआवजे को हरियाणा पंजाब की तर्ज पर 2025 में फसल की उपज व समर्थन मूल्य के नए मानकों के आधार पर जारी किया जाए।
जिलाधीश महोदय सिरमौर को आदेश जारी किया जाए कि जिन किसानों की फसल को नुकसान हुआ है उनका फसल बीमा योजना में प्रीमियम कब हुआ है उनको शत प्रतिशत मुआवजा दिलवाया जाए और जिनकी फसल बदरंग हुई है, या दान छोटा रह गया है उनकी खरीद सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यदि
किसानों की समस्या का उचित समाधान नही होता है तो समस्या और भी गंभीर हो सकती है और किसानों को मजबूरन सड़कों पर उतरने पड़ेगा।