मुख्यमंत्री की अधिकारियों पर नहीं रही पकड़ : जयराम

Khabron wala 

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देना छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आते ही मुख्यमंत्री ने फिर से झूठ की गठरी खोलकर केंद्र सरकार को कोसना शुरू कर दिया है। ऐसे में यदि सब कुछ केंद्र सरकार ने ही करना है तो मुख्यमंत्री को सत्ता छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री की अब अधिकारियों पर पकड़ नहीं रह गई है। इसी कारण अधिकारियों की तरफ से एक के बाद एक ऐसे निर्णय सामने आ रहे हैं, जिससे मुख्यमंत्री अनभिज्ञता जताते हैं।

जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि बिना साइन किए टूअर प्रोग्राम वायरल किया जा रहा है, जबकि कागज पर हस्ताक्षर और मुहर सिर्फ उन्हें नहीं दिख रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री झूठ बोलकर अपनी बात काे काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी के विदेश घूमने पर विपक्ष को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन दोहरा रवैया नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी भी हिमकेयर का भुगतान नहीं हो रहा है, जिससे दवाई के बिना एक बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया?

उन्होंने कहा कि मंगलसूत्र और कंगन गिरवी रखकर लोग उपचार करवाने को बाध्य हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री और अधिकारी दुनिया भर की तकनीकी सीख कर आए हैं, लेकिन आज प्रदेश में सड़कों की हालत खराब है। हालत यह है कि पिछले 2 वर्ष से सड़कों का मलबा तक नहीं उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वित्त मंत्री भी हैं और उनको बिना बताए हायर ग्रेड पे की चिट्ठी कैसे निकल गई। ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है।

सीएम का बेटी के साथ विदेश जाना निजी मामला

जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम का बेटी के साथ विदेश जाना निजी मामला है। वह परिवार के मुखिया भी हैं। ऐसे में उनका अपने परिवार के प्रति भी दायित्व है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!