तहसीलदार को घसीटा, पीटा और सरकारी कार्य में पहुंचाई बाधा, देवलुओं के खिलाफ FIR दर्ज

Kahbron wala

तहसीलदार एवं कार्यकारी दंडाधिकारी तहसील कार्यालय कुल्लू हरि सिंह की शिकायत पर पुलिस ने बड़ोगी के देवता भृगु ऋषि के देवलुओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने देवलुओं पर रास्ता रोकने, घसीटने, पीटने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य आरोप लगाए हैं। पुलिस के अनुसार गत दिन तहसीलदार द्वारा देवता के शिविर को अशुद्ध करने पर देवलुओं को गुस्सा आ गया था। तहसीलदार जूतों के साथ देवताओं के शिविरों में जा रहे थे, जिसका वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हुआ। भृगु ऋषि के देवलु और हारियान रघुनाथ शिविर के समीप मेला कमेटी ऑफिस से तहसीलदार को पकड़कर और घसीटते हुए लाए और देवता से माफी मांगने के बाद तहसीलदार को जाने दिया। उसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा और तहसीलदार हरि सिंह यादव के बयान पर देवलुओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

तहसीलदार दशहरा उत्सव में मेला देवता प्रबंधन कमेटी के चेयरमैन के तौर पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि देवलू करीब 200 मीटर तक उन्हें धक्के देकर जबरदस्ती ले गए। धमकी दी और मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए मानसिक ठेस भी पहुंचाई। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस सभी वायरल वीडियो को एकत्रित करके साक्ष्य जुटा रही है।

तहसीलदार को घसीटने, पीटने की घटना की देव समाज ने की निंदा

उधर, देव सदन कुल्लू में जिला देवी-देवता कारदार संघ कुल्लू की बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। जिला कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दोत राम ठाकुर ने की, जबकि इस बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला महासचिव टीसी महंत ने किया। इस बैठक में विशेष रूप से गत दिनों अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू के अस्थायी देव शिविर में शरारती तत्वों द्वारा दशहरा उत्सव कुल्लू की देवता उप समिति के को-ऑर्डीनेटर एवं तहसीलदार कुल्लू के साथ किए गए दुर्व्यवहार की घोर निंदा करते हुए इस घटना को देव समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

जिला कार्यकारिणी ने स्पष्ट किया कि दशहरा उत्सव के दौरान देवी-देवताओं के अस्थायी देव शिविरों में देव समस्याओं के निराकरण करने आने वाले सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देव मर्यादा का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। देव मर्यादा का उल्लंघन करने वाले अधिकारी को देवता से क्षमा मांग लेनी चाहिए। वहीं अधिकारी के साथ देव शिविर में शरारती तत्वों द्वारा किए गए दुर्व्यवहार पर संबंधित देवी-देवता के कारकूनों को भी क्षमा मांग लेनी चाहिए। अपने देव शिविर में आने वाले शरारती तत्वों पर नजर भी रखनी चाहिए।

दायित्व निभा रहे अधिकारी, सहयोग करे देव समाज

देव महाकुम्भ के देव समागम में जिले के देव समाज को शर्मिंदा न होना पडे़, क्योंकि दशहरा उत्सव के दौरान दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष के निर्देशानुसार अधिकारी और कर्मचारी अस्थायी देव शिविरों में व्यवस्था सुचारू करने सहित कानून व्यवस्था को बनाए रखने में लगे हैं, ताकि दशहरा उत्सव के दौरान देव शिविरों में देवी-देवताओं के साथ आने वाले देवलुओं को किसी प्रकार की कमी न रह सके।

देव रथ, देवलू व कारकून सुरक्षा के घेरे में शांति से 7 दिन रह सकें। लिहाजा प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन सहित दशहरा उत्सव समिति कुल्लू के अध्यक्ष देव शिविरों की गतिविधियों पर बराबर नजर रखे हुए हैं। इसलिए उनके आदेशों का पालन करते हुए अधिकारी एवं कर्मचारी देव शिविरों में पहुंचते हैं। मगर देव समाज का भी दायित्व बनता है कि देव समाज की सुरक्षा एवं देव समस्याओं के निपटारे में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग करें।

कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थित 13 खंडों के खंड प्रधानों, जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह, जिला सचिव केहर सिंह प्रेमी, खंड प्रधान हंसराज शर्मा, जोगेंद्र आचार्य, जीवन शर्मा, सत्यदेव नेगी, भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह, ताराचंद, भागे राम राणा, लाल चंद, डोला सिंह, राजकुमार महंत, कारदार रोशन ठाकुर, कारदार निरमंड मोहर सिंह बिष्ट, मुरारी लाल शर्मा, ख्याली राम शर्मा, दिनेश्वर डोड व शारदा शर्मा सहित उपस्थित देव प्रतिनिधियों ने कार्यकारिणी की बैठक में स्पष्ट किया कि जिला कारदार संघ कुल्लू की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्य, सभी प्राथमिक 13 खंड इकाइयों के खंड प्रधान एवं उनकी कार्यकारिणी सहित संपूर्ण देव समाज लड़ाई-झगड़े में विश्वास नहीं रखता है। देव समाज देवी-देवताओं की प्राचीनतम देव मर्यादा में बंधा होता है और शांतिपूर्ण कार्य संपन्न करने के लिए अडिग है।

जनरल हाऊस 6 को होगा

कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया कि दशहरा उत्सव-2025 के दौरान 6 अक्तूबर को जिला कारदार संघ कुल्लू का जनरल हाऊस देव सदन के सभागार में 11 से 2 बजे तक आयोजित होगा। इस जनरल हाऊस में केवल देवी-देवताओं के कारदार ही अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे, ताकि जनरल हाऊस की मर्यादा बरकरार रखी जा सके। बैठक में निर्णय लिया कि इस जनरल हाऊस में देव समाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कुछ मुद्दे अध्यक्ष की अनुमति से रखे जा सकते हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!