राजकीय बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पौंटा साहिब में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मानक महोत्सव पीटीएम का आयोजन

Khabron wala 

विश्व मानक दिवस-2025 के उपलक्ष्य में शनिवार को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की ओर से मानक महोत्सव पीटीएम का सफल आयोजन राजकीय बॉयज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पौंटा साहिब में किया गया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों, स्थानीय लोगों एवं विद्यालय के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान महेश खुराना जी रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “हर उत्पाद मानकों के अनुरूप ही बनना चाहिए, तभी समाज में गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है। छात्रों और अभिभावकों दोनों को मानकों के प्रचार-प्रसार में अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और बेहतर जीवन सुनिश्चित किया जा सके।”

इस अवसर पर विद्यालय की BIS मेंटर मीनाक्षी शर्मा जी ने सभी का स्वागत किया और छात्रों को समझाया कि किस प्रकार मानक हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि मानकों का पालन करने से न केवल उत्पाद सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण बनते हैं, बल्कि उपभोक्ता को भी विश्वास मिलता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि और BIS टीम का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि “मानकों का महत्व शिक्षा, समाज और उद्योग—सभी क्षेत्रों में है। छात्रों को मानकों के महत्व को समझकर समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए।”

बीआईएस देहरादून शाखा कार्यालय से रिसोर्स पर्सन श्री विपुल शर्मा ने इस वर्ष विश्व मानक दिवस की थीम SDG-17: “लक्ष्य प्राप्ति में सामूहिक साझेदारी” पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि BIS लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों, अभिभावकों और आमजन से जुड़ रहा है और उनके सुझावों को भी शामिल कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि *“बिना मानकों के हमारा जीवन सार्थक नहीं हो सकता।”

एस.एम.सी. अध्यक्ष श्रीमती विनीता कपूर जी ने कहा कि BIS की पहल से छात्रों का बौद्धिक स्तर बढ़ा है और मानकों के प्रति उनकी समझ गहरी हुई है। उन्होंने अपील की कि “हम सभी उपभोक्ताओं को किसी भी वस्तु को खरीदने से पहले BIS का मानक चिह्न अवश्य देखना चाहिए।”

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के स्टैंडर्ड क्लब के छात्रों ने सामूहिक मानक गीत प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने स्किट और सिरमौरी पारंपरिक नृत्य नाटी भी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम में आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में आर्यन ने प्रथम, हिमांशु ने द्वितीय और लक्ष्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में युवराज ने प्रथम, कृष ने द्वितीय और रुद्रा ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!