पांवटा साहिब के हिमुडा कॉलोनी में एक मजदूर की हत्या कर दी गई थी। निर्माणाधीन भवन में उत्तर प्रदेश के दो मजदूरों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद एक व्यक्ति ने दूसरे के सिर पर लोहे की राॅड से हमला कर दिया।
जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी प्रवासी मजदूर मौके से फरार हो गया है। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, हिमुडा कॉलोनी में एक मकान के निर्माण का कार्य चल रहा है। इसमें एक ठेकेदार के कुछ मजदूर निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को देर शाम को काम के दौरान दो मजदूर रामरछा और रघुवीर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। दोनों आपस में झगड़ने लगे। इस दौरान गुस्से में आकर एक मजदूर ने दूसरे मजदूर पर लोहे के सरिये से वार किया। जिसके बाद मजदूर ने दम तोड़ दिया।
वही पता पुलिस ने आरोपी रघुवीर को शनिवार सुबह आसपास के क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया फिलहाल उसे पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान रामरछा (42) पुत्र इंद्रासन, गांव दहाउर, पोस्ट ऑफिस लक्ष्मी गंज, थाना रामकोला, जिला खुशीनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इनके साथ ही काम करने वाले गणेश का कहना है कि निर्माणाधीन भवन में तीनों कुछ दिनों से काम कर रहे थे। शाम के समय बाहर निकले थे। उस समय दोनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। दोनों साथी मजदूर किसी बात को लेकर आपस में बहस हो गई जिसके बाद रधूबीर ने अपने साथी पर ही कातिलाना हमला कर दिया।
हत्या की सूचना मिलने पर डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई । फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।