Khabron wala
त्योहारों का सीजन शुरू होते ही नाहन में खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन मोड में है। आज फूड सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ) प्रियंका कश्यप की अगुवाई में विभाग की टीम ने शहर के कई क्षेत्रों में निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने करीब सात मिठाई की दुकानों और हलवाइयों से मिठाइयों के सैंपल लिए, जिनमें लड्डू, बर्फी, पेड़ा, जलेबी और मिल्क केक जैसे उत्पाद शामिल हैं। विभाग की टीम ने त्योहारी सीजन में बिकने वाली मिठाइयों की गुणवत्ता जांचने के लिए ये सैंपल एकत्र किए हैं।
इसके अलावा कुछ किराना दुकानों से भी मैदा, नमकीन, तेल, घी, बिस्किट, सूजी, दलिया, आम पापड़, गार्लिक पेस्ट, नूडल्स और अन्य उत्पादों के सैंपल लिए गए।
जांच के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र की एक दुकान में एक्सपायरी डेट का नमकीन भी मिला, जिसे विभाग की टीम ने मौके पर ही कूड़े में नष्ट कर दिया। संबंधित दुकानदार को चेतावनी दी गई है। एफएसओ प्रियंका कश्यप ने बताया कि उक्त दुकानदार के खिलाफ पहले से ही सेक्शन 50 के तहत एक मामला दर्ज है।
उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की मिलावटखोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग ने साफ किया कि इस तरह की निरीक्षण कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि बाजार में मिलावट पर रोक लगे और लोगों को शुद्ध व सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।