त्वरित कार्यवाही करने पर राजस्व अधिकारी संघ ने किया स्वागत
Khabron wala
मेला कूल्लू में तहसीलदार के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में पुलिस द्वारा सात आरोपियों को गिरफ्तार करने पर हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने सरकार का आभार व्यक्त किया है । जिसके चलते संघ ने अपनी पेन डाउन स्ट्राईक वापिस ले ली है और मंगलवार को सभी तहसील व उप तहसील कार्यालयों पर कार्य सामान्य रूप से आरंभ हो गया है । हिप्र राजस्व अधिकारी संघ के अध्यक्ष एवं तहसीलदार जुन्गा, नारायण सिंह वर्मा ने बताया कि पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करने के अलावा अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है ।
संघ के अध्यक्ष नारायण वर्मा ने बताया कि 13 अक्तूबर को समूचे प्रदेश के सभी 130 तहसील और 80 उप तहसील मुख्यालय और 11 जिला राजस्व कार्यालयों में पेन डाउन स्ट्राईक होने के कारण सरकारी कार्य ठप्प रहा । इस दौरान न ही कोई भूमि का पंजीकरण, न ही कोई प्रमाण पत्र और अन्य तहसील संबधी कार्य नहीं हुए । उन्होने बताया कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में राजस्व अधिकारी बिना किसी सुविधा के राजस्व कार्यो के अतिरिक्त आपदा प्रबंधन, अदालती कार्य, वीआईपी डियूटी, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने सहित विभिन्न प्रकार के कार्योंे का निवर्हन करते हैंे । उन्होने बताया कि जिस प्रकार कूल्लू दशहरा में तहसीलदार के साथ सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार और मारपीट की गई है उससे प्रदेश में राजस्व अधिकारियों का मनोबल गिरा है । उन्होने सरकार से मांग की गई है कि राजस्व अधिकारियों को डियूटी के दौरान सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि राजस्व अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन भयमुक्त होकर कर सके ।
उन्होने बताया कि संघ ने इस बारे मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव होम और डीजीपी के साथ इस गंभीर मुददे को प्रभावी ढंग से उठाया गया था जिसके चलते पुलिस को कार्यवाही करनी पड़ी ।