घरेलू कलह का खाैफनाक अंजाम: मां की जान लेने वाला बेटा गिरफ्तार, हत्या का केस दर्ज

Khabron wala 

पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत आने वाले कर्णघट्ट गांव में पारिवारिक झगड़े के दौरान घायल हुई 55 वर्षीय महिला अंजना देवी की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए मृतका के बेटे दीप राज को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना 1 अक्तूबर को हुई थी जब हरनाम सिंह के परिवार में घरेलू विवाद के चलते बहसबाजी ने उग्र रूप ले लिया। इसी दौरान हरनाम सिंह की बेटी जोकि शादी के बाद भी मायके में रह रही थी, अपनी भाभी से उलझ गई और देखते ही देखते पूरा परिवार झगड़े में शामिल हो गया। इस दाैरान बीच-बचाव करने आई अंजना देवी को बेटे द्वारा की गई मारपीट से गंभीर चोटें आईं।

परिजनों के अनुसार अंजना देवी पहले से ही बीमार थीं और उन्हें अपैंडिक्स की शिकायत भी थी। झगड़े के अगले दिन 2 अक्तूबर को हरनाम सिंह ने अपने बेटे दीप राज के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। उसी दिन अंजना देवी को प्राथमिक उपचार के बाद जयसिंहपुर अस्पताल से टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। इलाज के दौरान 8 अक्तूबर को महिला की माैत हो गई।

महिला की मौत के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया। 13 अक्तूबर को आई रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि अंजना देवी की मौत चोट लगने के कारण हुई थी। इसके आधार पर पुलिस ने मृतका के 30 वर्षीय बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी लम्बागांव कुलदीप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आगे की जांच जारी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!