Khabron wala
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने उन छात्रों को अपनी डिग्री पूरी करने के लिए एक और वर्ष (5 वर्ष की निर्धारित अवधि के बाद) का मौका देने की ईसी द्वारा मंजूरी देने के बाद अधिसूचना जारी कर दी है। जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2020-21, 2021-22, 2022-23, 2023-24, 2024-25 और 2025-26 में स्नातक कक्षाओं बीए/बीएससी/बीकॉम और शास्त्री के प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था, लेकिन जेबीटी जेबीटी/डीएलएड पाठ्यक्रम या कुछ अन्य अपरिहार्य कारणों से स्नातक की डिग्री पूरी नहीं कर सके, जिसके लिए अंतराल माफी वर्ष के लिए 7,000 रुपए का शुल्क देना होगा।