Khabron wala
ऊना जिला के गगरेट क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने पड़ोसी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी जब स्कूल गई हुई थी तभी स्कूल की शिक्षिका ने फोन कर घटना की जानकारी दी। घर लौटने पर बच्ची ने रोते हुए मां को बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक बीते पांच दिनों से उसे डरा-धमकाकर गलत हरकतें कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।
इस शर्मनाक घटना को लेकर क्षेत्र में गहरा रोष है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया जा चुका है और पुलिस जांच के हर पहलू को गंभीरता से देख रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।