Khabron wala
कांगड़ा जिले में नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए डमटाल और शाहपुर में कुल 70 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद करते हुए 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी है।
जानकारी के अनुसार पहले मामले में थाना डमटाल पुलिस ने माजरा व नशाहरा चौक पर गश्त और नाकेबंदी के दौरान एक कुख्यात नशा तस्कर संदीप कुमार उर्फ चीटू को गिरफ्तार किया। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 20.09 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान संदीप कुमार उर्फ चीटू पुत्र स्वर्गीय अवतार सिंह निवासी गांव माजरा, डाकघर छन्नी व तहसील इंदौरा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चीटू एक सक्रिय तस्कर है और उसके खिलाफ पहले भी पठानकोट और डमटाल थानों में नशा तस्करी के 3 और एक अन्य आपराधिक मामले सहित कुल 4 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरे मामले में जिला कांगड़ा की सीआईए स्टाफ की टीम ने शाहपुर में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने सारनू गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी (एचपी 53बी-9810) की तलाशी के दौरान 50 ग्राम चिट्टा बरामद किया। थाना प्रभारी करतार सिंह ने बताया कि इस मामले में गाड़ी में सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान रामदास उर्फ रामू (36) निवासी बैजनाथ और राकेश उर्फ सोनू (37) निवासी गांव खलेट ठाकुरद्वारा (पालमपुर) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ शाहपुर पुलिस थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।