Himachal: छोटे से गांव की बेटी आरुषि ने रचा इतिहास, कनाडा में हासिल की बड़ी उपलब्धि

Khabron wala 

हिमाचल की बेटियां आज हर क्षेत्र में बड़े.बड़े मुकाम हासिल कर रही हैं और इसी कड़ी में रामपुर की होनहार बेटी आरुषि सूद ने अपनी मेहनत और लगन से एक और मिसाल कायम की है। आरुषि ने कनाडा की प्रतिष्ठित मैकगिल यूनिवर्सिटी (मॉन्ट्रियल) से मास्टर्स इन फाइनांस की डिग्री प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। आरुषि की इस उपलब्धि से रामपुर शहर में खुशी की लहर है और परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी उसकी इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

विदेश में शिक्षा हासिल करना था लक्ष्य

आरुषि सूद ने अपनी प्राथमिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल रामपुर और डीपीएस पब्लिक स्कूल झाकड़ी से प्राप्त की। वाणिज्य विषय में उन्होंने प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय पहले ही दे दिया था। इसके बाद उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज में दाखिला मिला, जहां से उन्होंने स्नातक की शिक्षा पूर्ण की।

दिल्ली में एक निजी संस्थान में एक वर्ष तक कार्यरत रहने के साथ-साथ आरुषि ने विदेश में पढ़ाई के अपने सपने को साकार करने की दिशा में लगातार प्रयास किए। जून 2024 में उन्हें कनाडा की प्रतिष्ठित मैकगिल यूनिवर्सिटी में वजीफे के साथ दाखिला मिला और अब उन्होंने सफलतापूर्वक मास्टर्स की डिग्री प्राप्त कर ली है।

परिवार ने दिया हर कदम पर साथ

आरुषि, रामपुर निवासी संजय सूद और अलका सूद की पुत्री हैं। उनका परिवार शिक्षा को हमेशा प्राथमिकता देता आया है। उनकी बड़ी बहन एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रही हैं, जबकि छोटा भाई सार्थक सूद जमा दो का छात्र है। आरुषि बताती हैं कि स्कूल के दिनों से ही उन्होंने यह तय कर लिया था कि वह विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगी। उन्होंने बताया कि इस सफर में उनके शिक्षकों, माता-पिता और परिवार का सहयोग सबसे बड़ा संबल बना।

 

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!