Khabron wala
प्रमुख व्यापारिक कस्बे पपरोला में एक पागल कुत्ते के आतंक से बाजार में खरीददारी कर रहे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार अचानक पागल हुए हल्के सफेद व भूरे रंग के कुत्ते ने शाम को पपरोला बाजार में करीब 11 लोगों को काट खाया।
इनमें से करीब 6 लोग एंटी रैबीज का टीका लगाने बैजनाथ के सिविल अस्पताल पहुंचे। पागल कुत्ते के काटने से घायल लोगों में बुजुर्ग व्यक्ति और महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें तुरंत बैजनाथ अस्पताल ले जाकर उनका एंटी-रैबीज इंजैक्शन के साथ इलाज किया गया है। अचानक हुए आवारा कुत्ते के हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
लोगों ने प्रशासन से तुरंत इस आवारा कुत्ते को पकड़ कर इसके आतंक को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की है। उधर, बैजनाथ पुलिस के अधिकारी ने कहा कि उन्हें गश्त कर रहे दल से कुत्ते के आतंक की जानकारी मिली है। नगर परिषद अधिकारियों को कुत्ते को पकड़ने के लिए टीम भेजने को कहा गया है।