दिवाली की रात शिमला में गूंजी चीखें, फुटपाथ पर सो रहे परिवार पर टूटा कहर, 4 बच्चों समेत 5 घायल

Khabron wala

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दिवाली की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से टूटी रेलिंग फुटपाथ पर सो रहे एक गरीब परिवार पर जा गिरी। इस हादसे में 4 बच्चों समेत परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें एक 4 महीने का मासूम भी शामिल है। सभी घायलों को आईजीएमसी शिमला में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना सोमवार रात करीब 10:15 बजे विक्ट्री टनल के पास की है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ का रहने वाला एक परिवार शिमला में गुब्बारे बेचकर अपना गुजारा करता है और रात में विक्ट्री टनल से बस स्टैंड जाने वाले रास्ते पर फुटपाथ पर ही सोता है। दिवाली की रात जब परिवार गहरी नींद में था, तभी एक कार तेज गति से गलत दिशा से आई और अनियंत्रित होकर फुटपाथ की लोहे की रेलिंग से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि रेलिंग और पास लगा एक लोहे का साइनबोर्ड उखड़कर नीचे सो रहे परिवार पर जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने दौड़कर घायलों को मलबे से बाहर निकाला। घायलों को तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल रिपन ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया।

हादसे में घायल हुए लाेगाें की पहचान भेरी (22 वर्ष) पत्नी भैरू, सोना (4 वर्ष) पुत्री भैरूविशाल (8 वर्ष) पुत्र जमनालाल, माया (6 वर्ष), पुत्री जमनालाल किशन (4 माह), पुत्र रामलाल के रूप में की गई है। परिवार के सदस्य 22 वर्षीय कैलाश की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

एसएचओ धर्म सेन नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी टैक्सी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 125 (ए) (गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!