पुलिस ने 2 मामलाें में पकड़ा 29.32 ग्राम चिट्टा, पंजाब व चम्बा के 3 युवक गिरफ्तार

Khabron wala 

चम्बा जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चम्बा और डल्हौजी में कार्रवाई करते हुए कुल 29.32 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया है और इस सिलसिले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो पंजाब के और एक चम्बा का स्थानीय निवासी है।

पहले मामले में डल्हौजी पुलिस की टीम खैरी-समलेऊ मार्ग पर गश्त पर थी। इस दाैरान बगढार के पास पुलिस ने एक बाइक (PB 02EJ-0739) को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान बाइक सवार युवकों के कब्जे से 11.96 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान अमनजीत सिंह (33) पुत्र अमर जीत सिंह और करण थापर (35) पुत्र सुशील थापर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी अमृतसर (पंजाब) के निवासी हैं। पुलिस ने दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना डल्हौजी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरे मामले में सुल्तानपुर पुलिस चौकी की टीम भटालवां नाला के पास चम्बा-जोत मुख्य मार्ग पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दैरान एक युवक पगडंडी से मुख्य सड़क की ओर आता दिखा, लेकिन पुलिस को देखते ही वह घबराकर वापस मुड़ गया और भागने लगा। भागते समय उसने अपनी जेब से एक पैकेट निकालकर जमीन पर फैंक दिया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया। जब उसके फैंके हुए पैकेट की जांच की गई तो उसमें 17.36 ग्राम चिट्टा पाया गया। आरोपी की पहचान सनी ठाकुर (31) पुत्र बली राम निवासी गांव पुंडला, जिला चम्बा के रूप में हुई है। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चिट्टे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!