Khabron wala
कुल्लू की ऊझी घाटी के कराल गांव के निवासी और भारतीय सेना के जांबाज सिपाही इंद्र सिंह का असामयिक निधन हो गया है। हाल ही में दिवाली का पर्व अपने परिवार के साथ बिताने के बाद वह हिसार में अपनी तैनाती पर वापस लौटे थे, जहां अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी जान चली गई।
छुट्टी से लौटकर राष्ट्र सेवा में जुटे इस जवान का यूं अचानक दुनिया से चले जाना पूरे क्षेत्र के लिए गहरा सदमा है। उनके निधन की खबर से कराल गांव और पूरे कुल्लू में शोक की लहर है।
देश के लिए अपनी सेवाएं देते हुए अपनी जान गंवाने वाले शहीद इंद्र सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा। यह घटना हमें याद दिलाती है कि हमारे सैनिक देश सेवा में हर पल अपनी जान जोखिम में डालते हैं, चाहे वह युद्ध का मैदान हो या शांतिकाल की ड्यूटी।











