हिमाचल: फोरलेन पर बाइक खड़ी कर गोबिंद सागर झील में कूदा युवक, घर से निकलते वक्त कहे थे ये ”शब्द”

Khabron wala

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर गोबिंद सागर झील में छलांग लगा दी। युवक को धराड़सानी की तरफ से झील में कूदते देख एक वाहन चालक ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना झंडूता पुलिस थाने को दी।

सूचना मिलते ही झंडूता पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को छलांग लगाने वाली जगह से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक मोटरसाइकिल (HP 21C-8808) लावारिस हालत में मिली। मोटरसाइकिल के साथ एक हैल्मेट और एक बैग भी बरामद हुआ है। पुलिस ने तुरंत आपदा प्रबंधन बचाव दल के साथ मिलकर मोटर बोट की मदद से युवक की तलाश शुरू की, लेकिन देर शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

हमीरपुर के युवक के रूप में हुई पहचान

पुलिस ने मोटरसाइकिल के पंजीकरण नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की। बाइक राजीव कुमार (28) पुत्र जागीर सिंह निवासी गांव अंबोहा, डाकघर रोपड़ी व जिला हमीरपुर के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने तुरंत युवक के परिजनों से संपर्क साधा और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी।

मानसिक रूप से परेशान था युवक

परिजनों से मिली शुरूआती जानकारी के अनुसार राजीव अविवाहित था और मानसिक रूप से कुछ परेशान चल रहा था। वह पहले बद्दी की एक कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन करीब 3-4 महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। सुबह वह अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह बद्दी से अपना सामान लेने जा रहा है।

गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की तलाश के लिए बीबीएमबी के विशेषज्ञ गोताखोरों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि लापता युवक को ढूंढने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके बयान दर्ज करने के बाद ही युवक के इस कदम उठाने के पीछे की असली वजह का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तलाश अभियान जारी है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!