Khabron wala
पर्यटन के लिए प्रसिद्ध मनाली की शांति उस समय भंग हो गई, जब एक किराए के मकान में एक खौफनाक वारदात सामने आई। गांव अलेओ में श्री रामनाथ के घर में बतौर किराएदार रह रहे एक पेंटर रोहित कुमार ने अपनी पत्नी निधि की निर्मम हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार यह मामला आज मनाली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। 37 वर्षीय रोहित कुमार, जो मूल रूप से बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मंगलपुर गांव का निवासी है, उसने अपनी पत्नी का गला धारदार हथियार से काट दिया।
रोहित कुमार मनाली में पेंटर का काम करता था और वह अपनी पत्नी निधि और छोटी बेटी के साथ किराए के कमरे में रहता था। यह दुखद घटना छोटी बेटी के सामने हुई या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन मासूम बच्ची पर इस भयानक घटना का असर ज़रूर पड़ेगा।
वारदात को अंजाम देने के बाद, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित कुमार को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अब हत्या के पीछे के असल कारणों की जांच कर रही है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि एक पति ने अपनी पत्नी का गला रेत दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।











