हिमाचल के 82 सैंटराें में 18992 विद्यार्थी देंगे BBA-BCA की परीक्षा, उड़नदस्तों का रहेगा सख्त पहरा

Khabron wala

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीबीए और बीसीए के ऑड सैमेस्टर की परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यह परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। इन परीक्षाओं के लिए एचपीयू ने प्रदेश में परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। इसके तहत बीबीए की परीक्षाओं के लिए 31 परीक्षा केंद्र और बीसीए की परीक्षाओं के लिए 51 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं।

परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी और अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए विश्वविद्यालय ने वरिष्ठ शिक्षकों के 14 उड़नदस्ते गठित किए हैं, जो केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। यहां तक कि कुछ काॅलेज परीक्षा केंद्रों में विश्वविद्यालय ने सुचारू और निष्पक्ष तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए अन्य काॅलेजों से शिक्षकों को भी तैनात किया है। बीसीए की परीक्षा में 13,045 विद्यार्थी बैठेंगे जबकि बीबीए की परीक्षा में 5947 विद्यार्थी बैठेंगे। केंद्र के अधीक्षकों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी विद्यार्थी को बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए अनुमति न दें।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी काॅलेजों को निर्देश जारी किए हैं कि वे विश्वविद्यालय अध्यादेश और निर्देश पुस्तिका के अनुसार परीक्षाओं के संचालन में शिक्षकों और कर्मचारियों को रिपीट न करें और किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित संस्थान के प्रमुख के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ किया है कि वरिष्ठ अधीक्षक/प्रधानाचार्य अपनी कड़ी निगरानी में परीक्षा केंद्र का खुलना व बंद होना सुनिश्चित करेंगे तथा निर्देशानुसार दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि बीबीए और बीसीए के ऑड सैमेस्टर की परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षाओं के उचित संचालन के लिए उड़नदस्ते गठित कर लिए गए हैं और केंद्र अधीक्षकों व प्रधानाचार्यों को उचित दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं, ताकि परीक्षाएं सुचारू रूप से आयोजित हो सके।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!