युवती पर चाकू से हमला करने वाला युवक काेर्ट में पेश, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

Khabron wala 

पुलिस लाइन बारगाह के समीप दिनदहाड़े एक युवती पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में गिरफ्तार आराेपी युवक के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस ने आराेपी काे काेर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता शहर के हरदासपुरा मोहल्ले की रहने वाली है और कॉलेज में एमए की पढ़ाई कर रही है। आरोपी की पहचान अर्जुन वीर सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पंजाब के अमृतसर जिले का निवासी है और चम्बा शहर के एक सैलून में काम करता है।

बताया जा रहा है कि आरोपी पिछले कुछ समय से छात्रा को तंग कर रहा था। शनिवार को आरोपी की हरकतों से परेशान होकर छात्रा उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए बारगाह स्थित महिला थाना जा रही थी। अभी वह थाने से कुछ ही दूरी पर थी कि आरोपी अर्जुन वीर सिंह ने उसका रास्ता रोक लिया। इससे पहले कि छात्रा कुछ समझ पाती, आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

हमले में छात्रा की गर्दन पर गंभीर चोट आई है। घायल होने के बावजूद छात्रा ने हिम्मत दिखाई और किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को मौके से धर दबोचा। गंभीर रूप से घायल छात्रा को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चम्बा में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी गर्दन पर करीब 10 टांके लगाए गए हैं।

पुलिस ने अस्पताल में छात्रा की हालत में सुधार होने के बाद उसके बयान दर्ज किए। छात्रा के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अर्जुन वीर सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 126(2), 78 तथा 118(2) के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवती पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ कर हमले की असल वजह और हथियार के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जाएगी।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!