हिमाचल में गुंडागर्दी बेखौफ! पुलिस थाने के पास ही बस ड्राइवर और कंडक्टर पर जानलेवा हमला

Khabron wala

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में असामाजिक तत्वों की बढ़ती दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि यह घटना एक पुलिस थाने के बिल्कुल करीब हुई। रविवार रात, पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर, दो टैक्सी सवारों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बेरहमी से पीटा, जिससे बस में सवार 47 यात्री बुरी तरह सहम गए।

ओवरटेक को लेकर विवाद, फिर हमला

यह घटना रात करीब 8:30 बजे गगल पुलिस थाने के पास हुई। पठानकोट से बैजनाथ जा रही सरकारी बस को दो टैक्सियां ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थीं। इसी बात को लेकर उपजे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। टैक्सी सवार, जो नशे में धुत बताए जा रहे हैं, गगल और राजोल के बीच बस को जबरन रोककर अंदर घुस गए। उन्होंने सबसे पहले चालक तिलक राज को खींचकर निकाला और फिर परिचालक दामोदर दास पर हमला कर दिया।

वर्दी फाड़ी, यात्री बने मूकदर्शक

हमलावरों ने बस कर्मियों के साथ मारपीट की और उनकी वर्दी भी फाड़ दी। बस में मौजूद यात्रियों ने बताया कि उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों की अत्यधिक आक्रामकता और नशे की हालत देखकर अन्य यात्री डर गए और कुछ नहीं कर पाए। हमला करने के बाद आरोपी टैक्सी में बैठकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, सीसीटीवी की मदद से तलाश

इस कायराना हमले के बाद बस में मौजूद सभी यात्रियों को तत्काल दूसरी बस से उनके गंतव्य तक भेजा गया। गगल पुलिस थाने के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल सुदेश कुमार ने तुरंत घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि चालक और परिचालक की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द इन अराजक तत्वों को पकड़ा जा सके और उन्हें कानून के कटघरे में खड़ा किया जा सके।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!