Khabron wala
जिला पुलिस ने एक नशा तस्कर की कुनिहार में दर्ज किए गए एक मामले की फाइनांशियल जांच के दौरान 6.34 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति को जब्त किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि कई वर्षों से एक कुख्यात नशा तस्कर धनी राम उर्फ गलू जो कुनिहार, सोलन, अर्की, दाड़लाघाट, बिलासपुर व शिमला आदि क्षेत्रों में नशा तस्करी में सक्रिय था। आरोपी पक्के ग्राहक बनाकर सुनियोजित तरीके से नशे की तस्करी को अंजाम दे रहा था जिसे पुलिस द्वारा डेढ़ साल से उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही थी। एसपी गौरव सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि 18 सितम्बर 2025 को सायर मेला अर्की के दौरान पुलिस की व्यस्तता के चलते यह तस्कर काफी सक्रिय हो गया था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तस्कर ने अपने रिहायशी मकान में बहुत बड़ी मात्रा में अफीम व चरस को क्षेत्र के लोगों को सप्लाई करने के लिए रखा हुआ है। जिला पुलिस की 16 सदस्यीय टीम द्वारा सुबह उक्त तस्कर के रिहायशी मकान और इसके भोजनालय, होमस्टे में दबिश दी तथा मकान के अन्दर 1.624 किलोग्राम अफीम व 1.622 किलोग्राम चरस बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सोफे में बॉक्स बनाकर भगवान का फोटो लगाकर छुपाया था नशे का सामान
आरोपी धनी राम ने बड़े शातिर तरीके से इस नशे के सामान को मकान के अन्दर लकड़ी की पैनलिंग में वाल्ट बनाकर किचन के कपबोर्ड में व सोफे के अन्दर बॉक्स टाइप में गुप्त स्थान बनाकर भगवान की फोटो लगाकर छुपाया हुआ था। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि आरोपी धनी राम किसी प्रकार का काम धंधा या व्यवसाय नहीं करता था जो छोटे मोटे तरीके से साल में कुल 18000 रुपए ही कमाता था।
लंबे समय से नशा तस्करी करके न सिर्फ अपने नाम पर बल्कि अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर भी बहुतायत सम्पत्ति, जिनमें आलीशान पांच मंजिला मकान का निर्माण, रैस्टोरैंट और होम स्टे का निर्माण और संचालन कमर्शियल व्हीकल्स जैसे जेसीबी, टिप्पर और अन्य गाड़ियां, सोने के गहने और बैंक अकाऊंट में कैश आदि की अवैध सम्पत्तियां अर्जित की हैं। जिला पुलिस द्वारा आरोपी धनी राम की 6 करोड़ 34 लाख रुपए से ज्यादा की इन अवैध संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी पाया गया कि आरोपी धनी राम के विभिन्न बैंक खातों में पिछले कुछ वर्षों में ही 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का लेनदेन होना पाया गया है।
पहले भी दर्ज थे मामले
जांच पर पाया गया कि मादक पदार्थ के इस मामले के अतिरिक्त भी धनी राम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 2 अन्य मामले भी थाना धर्मपुर व थाना अर्की में पंजीकृत हैं, जिन दोनों मामलों में भी आरोपी धनी राम के कब्जे से कुल 845 ग्राम चरस, 82 ग्राम अफीम और 1 लाख रुपए नकदी बरामद हुए थे। मादक पदार्थ के इन मामलों के अतिरिक्त आरोपी धनी राम के खिलाफ 2 अन्य मामले, जिनमें एक महिलाओं के प्रति क्रूरता व एक मामला महिला से छेड़छाड़ के दर्ज होने पाए गए हैं, जिससे यह साबित होता है कि आरोपी धनी राम न सिर्फ इस इलाके का बहुत बड़ा नशा तस्कर है बल्कि वह एक आपराधिक प्रवृति का इंसान भी है।











