सास की माैत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई बहू, कुछ ही देर में त्यागे प्राण, एक साथ होगा अंतिम संस्कार

Khabron wala

समाज में सास-बहू के रिश्ते को लेकर भले ही कई नकारात्मक धारणाएं हों, लेकिन कई बार ऐसे भी किस्से देखने और सुनने को मिल जाते हैं, जिससे सास-बहू के रिश्ते पर नाज हो जाता है। ऐसा ही एक किस्सा आज उपमंडल की आशापुरी पंचायत के रोपड़ी गांव में देखने को मिला, जहां सास की मौत देख कर घबराई बहू ने भी उसी समय प्राण त्याग दिए। बताया जा रहा है कि रोपड़ी गांव की 85 वर्षीय मकोड़ी देवी पत्नी स्वर्गीय सर्वदयाल की मौत हो गई।

सास मकोड़ी देवी की मौत को देखते ही बहू रेखा देवी (55) इतनी घबरा गई कि उसकी भी उसी समय हालत बिगड़ गई। आसपास मौजूद लोगों और परिवार के सदस्यों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उनकी हालत बिगड़ती चली गई। घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ही रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। के पति ओंकार मिस्त्री का काम करते हैं, जबकि उनके दो बेटे रोजगार के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। बुधवार को सास मकोड़ी देवी व बहू रेखा देवी का संस्कार एक साथ गांव के श्मशानघाट पर किया जाएगा।

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!