Khabron wala
सिरमौर जिला के सतौन से रेणुका जी को जोड़ने वाली सड़क इस समय बदहाल स्थिति में है। जगह-जगह गड्ढे, मिट्टी और उखड़ा हुआ डामर लोगों के लिए आफ़त बन गया है। तीखे मोड़ों पर फिसलन और खराब किनारों के कारण यह मार्ग अब जानलेवा साबित हो रहा है।
अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेला में अब केवल दो दिन शेष हैं, ऐसे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल के हजारों श्रद्धालु रेणुका जी मंदिर पहुंचने वाले हैं। लेकिन मार्ग की दयनीय हालत ने स्थानीय लोगों और आने वाले श्रद्धालुओं दोनों की चिंता बढ़ा दी है।
स्थानीय नागरिकों ने कई बार इस समस्या को उठाया—चाहे धरना प्रदर्शन के माध्यम से हो या विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर—लेकिन नतीजा हर बार आश्वासन तक ही सीमित रहा। आज सतौन में हुई जनसभा में लोगों ने दो टूक चेतावनी दी कि यदि दो दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत कार्य आरंभ नहीं हुआ, तो वे व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
जनता का साफ कहना है कि यह क्षेत्र उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का है, इसलिए उनकी सीधी जिम्मेदारी बनती है कि इस मुख्य मार्ग की दुर्दशा पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
लोगों की प्रमुख मांग है कि सतौन से चांदनी तक सड़क को शीघ्र पक्का और सुरक्षित बनाया जाए, ताकि आगामी रेणुका मेला बिना किसी दुर्घटना या असुविधा के संपन्न हो सके।
यह स्थिति न केवल जन असंतोष को दर्शाती है, बल्कि प्रशासनिक तत्परता की भी परीक्षा है। यदि समय रहते कार्य नहीं किया गया, तो यह मुद्दा एक बड़े जनआंदोलन का रूप ले सकता है।












