Khabron wala
इस जन्म का ही नहीं बल्कि सात जन्मों का साथ निभाने के वचन को साक्षात निभाते हुए सुलह विधानसभा क्षेत्र की सलोह पंचायत के गांव कथियाड़ा के बुजुर्ग दम्पति मंगलवार को कुछ घंटों के अंतराल में अपना नश्वर शरीर त्याग कर देवलोक गमन कर गए।
लम्बी बीमारी के बाद 82 साल की ब्रह्मी देवी का निधन मंगलवार सुबह हुआ था। ताउम्र खेतीबाड़ी करते रहे उनके पति 90 वर्षीय बेलू राम भी बीमार चल रहे थे जिन्होंने घर के आंगन में अपनी दिवंगत अर्धांगिनी को अंतिम विदाई दी। मंगलवार को दोपहर बाद बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कर परिवार वाले लौटे ही थे कि बुजुर्ग बेलू राम ने भी देर शाम प्राण त्याग दिए, मानो वह अपनी दिवंगत पत्नी का साथ मरने के बाद भी न छोड़ना चाहते हों।
बुजुर्ग बेलू राम का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया जाएगा। एक ही दिन इस दुनिया से विदा हुए यह बुजुर्ग दम्पति अपने पीछे तीन बेटे व एक बेटी, तीन पोते और दो पोतियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। एक ही दिन बुजुर्ग दम्पति के देहावसान पर गांव में शोक का माहौल है।












