Khabron wala
हिमाचल प्रदेश की बेटी परिमा जसवाल ने राज्य का नाम पूरे देशभर में रोशन किया है। राजधानी शिमला में रहने वाली परिमा मूल रूप से हमीरपुर जिले की निवासी हैं, जो जल्द ही देश के मशहूर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति यानी KBC के मंच पर दिखाई देंगी।
HPU से एमएससी पास हैं परिमा
परिमा जसवाल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमएससी (रसायन शास्त्र) की पढ़ाई पूरी की है। वर्तमान में वे सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि जब KBC से कॉल आया तो पहले तो यकीन नहीं हुआ, लेकिन जैसे-जैसे प्रक्रिया आगे बढ़ी, उन्हें एहसास हुआ कि यह उनके जीवन का एक बहुत बड़ा अवसर है।
परिमा कहती हैं कि अमिताभ बच्चन के सामने बैठना, सवालों के जवाब देना और उस मंच पर अपनी पहचान बनाना उनके जीवन के सबसे यादगार क्षणों में से एक रहेगा।
परिमा बोली इस मंच पर पहुंचना गर्व की बात
परिमा जसवाल के पिता एक शिक्षक हैं, जबकि उनकी माता हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं। वे बताती हैं कि परिवार ने हमेशा उन्हें पढ़ाई और आत्मविश्वास दोनों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। यही कारण है कि वे आज इस मुकाम तक पहुंच पाईं।
उन्होंने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति जैसे शो न केवल ज्ञान की परीक्षा लेते हैं, बल्कि यह मंच देशभर के युवाओं को अपने सपनों पर विश्वास करने की प्रेरणा देता है। परिमा ने कहा कि इस शो में जाने से उनका आत्मविश्वास और बढ़ा है और अब वे और अधिक लगन के साथ अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ना चाहती हैं।
कई युवाओं के लिए बनी प्रेरणा
परिमा जसवाल अब कई युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है। शिक्षा, मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर परिमा जसवाल ने दिखा दिया कि छोटे शहरों से निकलने वाले सपने भी देश के सबसे बड़े मंच तक पहुंच सकते हैं।










