Khabron wala
जिले की निहुईं पंचायत में एक महिला ने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान चंपा देवी (25) पुत्री बलदेव निवासी गांव धनेली के तौर पर की गई है। पुलिस ने घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है। चंपा देवी इन दिनों अपने मायके में रहती थी। मंगलवार देर रात कमरे में फंदा लगा लिया। बुधवार सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर न निकलने पर माता-पिता ने अंदर जाकर देखा तो बेटी को फंदे पर लटका पाया। पारिवारिक सदस्यों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस को मौके से ऐसा कोई साक्ष्य या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे महिला के इस कदम उठाने की सही वजह का पता चल सके। परिजनों ने मौत को लेकर किसी तरह का संदेह जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। एसएचओ चम्बा सदर सुरेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा मामले की जांच जारी है।












