Khabron wala
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के अंतर्गत एक सरकारी स्कूल में उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जब एक महिला शिक्षिका पर नशे की हालत में स्कूल आने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल परिसर में एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया और शिक्षा विभाग से आरोपी शिक्षिका के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त शिक्षिका अक्सर नशे में स्कूल आती है और उसके व्यवहार को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आज जब शिक्षिका कथित तौर पर फिर से नशे की हालत में स्कूल पहुंची तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल को घेर लिया। हंगामे की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार और नालागढ़ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस ने करवाया मेडिकल, रिपोर्ट का इंतजार
इस मामले पर नालागढ़ के थाना प्रभारी राकेश रॉय ने बताया कि संबंधित शिक्षिका का मेडिकल परीक्षण करवा लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें शिकायत मिली थी, जिसके बाद शिक्षिका को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। रिपोर्ट आने के बाद ही तथ्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शिक्षिका ने आरोपों को बताया निराधार
वहीं, दूसरी ओर आरोपी शिक्षिका ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है। शिक्षिका का कहना है कि वह डिप्रैशन से गुजर रही है और इसके लिए उसकी दवाइयां चल रही हैं। शिक्षिका ने दावा किया कि उसकी दवाइयों की गंध भी वैसी ही है, जिसे लोग गलती से शराब की गंध समझ रहे हैं।
मेडिकल रिपोर्ट के बाद सामने आएगी मामले की सच्चाई
फिलहाल, पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। इस घटना ने क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था और शिक्षकों के व्यवहार को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।
 
 
			 
					
 











