Himachal: खरड़ के सहायक प्रोफैसर HPU के पास खंडहर भवन में की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के समीप एक खंडहर भवन में एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार काे जब लोगों ने युवक का शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह युवक पंजाब के खरड़ का रहने वाला है और इसके पास से मिले बैग में एक कार्ड मिला है, जिसमें सहायक प्रोफैसर चंडीगढ़ होने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस सभी तथ्यों को वैरीफाई करने में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार शिमला के समरहिल स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के समीप गर्ल्ज होस्टल के समीप हेजल मेर बिल्डिंग में एक युवक ने आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि युवक का फोन तथा उसका बैग उसके आत्महत्या वाले स्थान पर मिला है तथा उसमें एक कार्ड मिला है, जिस पर असिस्टैंट प्रोफैसर खरड़ (चंडीगढ़) होने की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर क्या कारण रहे होंगे कि युवक ने इस स्थान पर आकर आत्महत्या की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक को सुसाइड किए हुए काफी समय हो गया था, लेकिन रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई थी, जिसके उपरांत पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सवाल उठ रहे हैं कि यदि युवक खरड़ में कार्यरत था तो उसने ये स्थान क्यों चुना? किस काम से वह यहां आया हुआ था? पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है तथा कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर मामला दर्ज कर लिया है और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!