हिमाचल में इस दिन से करवट लेगा मौसम, जानिए कहां-कहां होगी बारिश ?

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से खुशनुमा मौसम बरकरार है, जिससे अधिकतर क्षेत्रों में तेज धूप खिली हुई है। दिन के समय तापमान बढ़ने से दोपहर में हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है, जो पर्यटकों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है। हालांकि, सुबह और शाम की हल्की ठंडक के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है।

बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई खास फेरबदल नहीं हुआ है, लेकिन यह सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। कुछ ऊंचे इलाकों को छोड़कर, पारा फिलहाल माइनस में नहीं गया है।

धूप और कोहरे का मिलाजुला मिजाज:

रविवार को कुल्लू-मनाली में दिनभर धूप रहने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे पर्यटक प्राकृतिक नजारों का जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं। वहीं, सुबह और शाम के समय हल्की ठिठुरन भी महसूस हुई। मैदानी क्षेत्रों जैसे सुंदरनगर में मध्यम कोहरा और बिलासपुर में हल्का कोहरा देखने को मिला, जो अब इन इलाकों की पहचान बनने लगा है। राज्य की राजधानी शिमला में भी धूप के कारण रौनक छाई रही, और बड़ी संख्या में पर्यटक मौसम का आनंद लेते दिखे।

लाहौल-स्पीति में बर्फीली हवाएं:

बर्फ से ढकी चोटियों को देखने के लिए लाहौल-स्पीति में पर्यटकों का हुजूम उमड़ा है। यहाँ दिन में अच्छी धूप खिलने के बावजूद, शाम होते-होते तेज बर्फीली हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई, जिससे ठंड बढ़ गई।

4 नवंबर से बदलेगा मौसम का रंग: पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक

मौसम विभाग केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा के अनुसार, हिमाचल प्रदेश का मौसम जल्द ही करवट लेने वाला है।

4 नवंबर से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे मौसम बिगड़ने की आशंका है।

4 नवंबर को निचले और मध्य क्षेत्रों जैसे बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, और मंडी के कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

5 नवंबर को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इस दिन कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन में भी कहीं-कहीं बिजली गिरने का पूर्वानुमान है।

6 नवंबर से पूरे प्रदेश में मौसम एक बार फिर साफ और शुष्क हो जाएगा।

पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सलाह दी जाती है कि वे अगले कुछ दिनों के लिए मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!