Khabron wala
सदर थाना के अंतर्गत आने वाले सासन गांव में सोमवार को घास लेने जा रही एक महिला पर किसी व्यक्ति द्वारा तेजधार हथियार से हमला कर घायल करने का समाचार प्रकाश में आया है। इस घटना से क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी पहचान रंजना (40) पत्नी विजय कुमार निवासी सासन, हमीरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक महिला साधारण स्वभाव वाली है। घायल महिला का पति विजय कुमार पीडब्ल्यूडी विभाग में हमीरपुर में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर को वह अपने खेतों में घास काटने गई थी।
इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर अचानक हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने जब महिला को घायल अवस्था में देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और उसे उपचार के लिए मैडीकल कालेज हमीरपुर पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हालत गंभीर होने के कारण उसे टांडा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया है। यह भी जानकारी मिली है कि मैडीकल कालेज में जब इस महिला को उपचार के लिए ले जाया गया तो इस घटना से गुस्साए दर्जनों लोग वहां परिसर में इकट्ठे हो गए। इस दौरान मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। मामले की पुष्टि एडीशनल एसपी राजेश उपाध्याय ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हमलावर को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। इसके लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।
			











