मंदबुद्धि महिला पर तेजधार हथियार से किया था हमला, 14 वर्षीय नाबालिग हिरासत में लिया

Khabron wala

सदर थाना के अंतर्गत सासन में साधारण स्वभाव (मंदबुद्धि) वाली महिला रंजना (40) पत्नी विजय कुमार पर हुए तेजधार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने इस आरोपी को वारदात के बाद महज करीब 6 घंटे में हिरासत में लेने बारे अहम कामयाबी हासिल की है।

आरोपी 14 वर्षीय एक स्थानीय युवक बताया जा रहा है। आर.एफ.एस.एल. टीम मौके का दौरा कर अन्य तथ्य एकत्रित करेगी। घटनास्थल पर एक टूटी दराटी और डंडा भी बरामद हुआ है। वही यह टीम इस घटनास्थल पर महिला से हुए रक्तस्राव और बरामद अन्य वस्तुओं और तथ्यों को जुटा कर मामले की जांच करेगी।

बताया जा रहा है कि उक्त नाबालिक आरोपी घटनास्थल के नजदीकी एक गांव से ताल्लुक रखता है, यह भी जानकारी मिली है कि वह शहर के एक नामी स्कूल में पढ़ रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के नाबालिग होने के चलते और नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम क़ी निगरानी में परिजनों के हवाले किया गया है। वहीं युवक का मेडिकल भी करवाया गया है। वारदात स्थल से युवक के कपड़े भी बरामद हुए हैं।

इस नाबालिक को थाना बुलाया गया है। जहां उससे पूछताछ की जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कयास लगा रही है कि इस नाबालिक ने इस साधारण स्वभाव (अल्पबुद्धि) की महिला का रेप करने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नाबालिक द्वारा महिला से रेप करने के प्रयास के दौरान महिला के विरोध और शोर शराबे के चलते उसने महिला पर तेज धार हथियार से हमला किया।

फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों पर बारीकी से जांच कर रही है और कोई स्पष्ट खुलासा नहीं कर रही। मामले की पुष्टि एस.पी भगत सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 14 वर्षीय एक नाबालिग युवक को हिरासत में लिया गया है। युवक का मैडीकल करवाया गया है। इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!