Khabron wala
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पेंशनर फोरम के सदस्यों ने सरकार और बोर्ड प्रबंधन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही लंबित एरियर और वैधानिक लाभों का भुगतान नहीं किया गया, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। फोरम की मासिक बैठक सोमवार को शिमला में हुई, जिसकी अध्यक्षता फोरम के प्रधान ई. एसएन कपूर (सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता) ने की।
बैठक में महासचिव टीआर गुप्ता ने पेंशनरों से जुड़े गंभीर मुद्दे उठाते हुए कहा कि मार्च, 2022 में रिटायर हुए कर्मचारियों को अब तक लीवएन-कैशमेंट और ग्रेच्युटी जैसी वैधानिक सुविधाएं नहीं दी गईं, जबकि दो साल से अधिक बीत चुके हैं। साथ ही 70 से 75 वर्ष आयु वर्ग के पेंशनरों को 30 प्रतिशत एरियर का भुगतान भी नहीं हुआ, जबकि इसके आदेश काफी पहले जारी किए जा चुके हैं। फोरम ने विद्युत बोर्ड के चेयरमैन से वित्तीय अव्यवस्था दूर करने और पेंशनरों के सभी लंबित दावे जल्द निपटाने की मांग की। सदस्यों ने कहा कि जिस तरह मेडिकल बिलों की व्यवस्था में सुधार किया गया है, उसी तरह अन्य भुगतान भी समय पर किए जाएं, क्योंकि मौजूदा हालात से पेंशनरों को आर्थिक व सामाजिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।












