Khabron wala
नगरोटा बगवां थाना के बड़ोह चौकी के अंतर्गत 24 वर्षीय युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। पुलिस जानकारी अनुसार सोमवार शाम को इस युवक ने चाय बनाई फिर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। कुछ देर के बाद उसके पिता जब उसके कमरे में गए तो उसे कमरे में लटका हुआ पाया गया। इस पर वह जोर से चिल्लाए जिस पर मृतक की मां व परिजन कमरे में आ गए। शव को नीचे उतारकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मंगलवार को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में भारतीय सुरक्षा संहिता के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।












