Khabron wala
हिमाचल प्रदेश आए दिन सड़क हादसों की संख्या बढ़ती हुई दर्ज की जा रही है, जिससे जान गंवाने वालों के आंकड़ों में भी इजाफा हो रहा है। ताजा मामला प्रदेह के जिला कांगड़ा से सामने आया है, श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
इसलिए आए थे हिमाचल
जानकारी के अनुसार, यह हादसा मुबारिकपुर-रानीताल नेशनल हाईवे-503 पर बनखंडी के पास हुआ, जब उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से बगलामुखी मंदिर दर्शन के लिए आ रहे थे। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। सूचना मिलते ही हरिपुर थाना और रानीताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
पिकअप में करीब 15 से 17 श्रद्धालु सवार थे। हादसे में 70 वर्षीय माया देवी, निवासी बुलंदशहर, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हुए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया। अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है, हालांकि उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं।
ड्राइवर ने बताया कारण
ड्राइवर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि, हादसे की वजह सामने से आ रही गाड़ी की तेज़ हेडलाइट थी, जिसकी रोशनी उसकी आंखों में पड़ गई और पिकअप नियंत्रण से बाहर हो गई। कुछ ही सेकंडों में वाहन सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ा।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए जुट गए। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पिकअप को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस कर रही जांच
डीएसपी देहरा शुमायला चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह आपातकालीन हेल्पलाइन से हादसे की सूचना मिली थी। पुलिस और प्रशासन की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे की वास्तविक वजह की जांच की जा रही है और अगर लापरवाही पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।










