Khabron wala
झंडूता के गांव पंजीन पोस्ट ऑफिस थुराण की निवासी अंजना कुमारी पिछले 4-5 वर्षों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। कुछ समय पहले उनकी स्थिति में सुधार हुआ था, लेकिन अब बीमारी दोबारा बढ़ गई है और हालत नाजुक बताई जा रही है। अंजना कुमारी का इलाज एम्स बिलासपुर में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार उनके उपचार के लिए जो विशेष इंजैक्शन लगने हैं, वे विदेश से आयात करने पड़ेंगे। प्रत्येक इंजैक्शन की कीमत लगभग 1,65,000 रुपए है और ऐसे लगभग 7-8 इंजैक्शन आवश्यक हैं। इसके अलावा करीब 70,000 रुपए की दवाइयां और 50,000 रुपए का एक विशेष टैस्ट भी करवाना है।
अंजना के पति एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं लेकिन पत्नी की बीमारी के कारण वे लंबे समय से नौकरी पर नहीं जा पा रहे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति अब बेहद कमजोर हो चुकी है। घर में 2 छोटे बच्चे (8 और 10 वर्ष के) हैं, जो अपनी मां की हालत देखकर चिंतित हैं। परिवार ने अब तक उधार लेकर इलाज जारी रखा है लेकिन अब आगे का खर्च उठाना संभव नहीं हो पा रहा। ऐसे में परिवार ने जनता से सहायता की अपील की है, वहीं कई सामाजिक संस्थाएं मानव सेवा समिति कलोल, इंसानियत संस्था, महावीर दंगल कमेटी द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।












