पांवटा साहिब : खनन माफिया और कार से कुचलकर हत्या के आरोपी पुलिस रिमांड पर , मृतक के भाई ने पुलिस कार्रवाई पर लगाए सवालिया निशान

पांवटा साहिब में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है खनन माफिया बेलगाम हो गया है थाने के अधिकारी मोटी रिश्वत लेकर अवैध खनन और खनन सामग्री ट्रांसपोर्ट करवा रहे हैं नाहन से अधिकारियों को चालान करने के लिए आना पड़ रहा है आज एक हत्या के मामले के बाद सनसनी फैल गई है बताया जा रहा है कि खनन सामग्री और खनन सामग्री ट्रांसपोर्ट करने को लेकर यह हत्या हुई है मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सही धाराएं नहीं लगाई है और कई आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है

मृत के भाई ने बताया कि 2 महीने पहले भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था और इसके बाद भी आरोपी मृतक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे थे जिसको लेकर दो दिन पहले भी यमुनानगर जिले के खीदराबाद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी परंतु आरोपियों ने उनके भाई की हत्या कर दी मृतक के भाई ने बताया कि वह कड़ी कानूनी कार्रवाई को लेकर एक शिकायत एसपी सिरमौर और डीजीपी सहित मुख्यमंत्री को भेजेंगे कि मामले में सही धाराएं लगाई जाए और अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए यदि इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती तो वह सीबीआई जांच को लेकर हाईकोर्ट तक जायेंगे उनका कहना है कि शो को बयान देने के बावजूद सही तरह से मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और पूर्ण रूप से बयान नहीं लिखे गए जिसके लिए भी वह एस एच ओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं

पावंटा-साहिब शहर के केदारपुर में कलेसर हरियाणा के दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते खूनी झड़प हो गई है। जिसमें अशरफ अली पुत्र श्री खैरदीन निवासी व डाकघर कलेसर, तहसील प्रताप नगर, जिला यमुनानगर हरियाणा उम्र 35 साल बहुत बुरी तरह से घायल हो गया जिसे सिविल अस्पताल पांवटा-साहिब मे प्राथमिक उपचार देने के बाद उसके परिजन यमुनानगर अस्पताल ले गए जहां पर उसकी मौत हो गई है।

आशिक के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में इसका भाई खुर्शीद पता‌ उपरोक्त भी बैठा था जिनके द्वारा भी इस वारदात को अंजाम देने में आशिक का साथ दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार अशरफ उम्र 35 वर्ष निवासी कलेसर भूपूर में रुका और अपने डंपर जो की ठीक होने के लिए मिस्त्री के पास खड़ा था तभी पीछे से आशिक और खुर्शीद पुत्र जाहिद निवासी कलेसर काले रंग की स्कॉर्पियो कर जो की अप्लाइड फॉर नंबर था पर आए और उसको टक्कर मार दी इतना ही नहीं उन्होंने कर बैक कर कर दोबारा युवक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी पीछे से इसके अतिरिक्त इस वारदात में अमजद पुत्र मंगरुद्दीन (28)और इसरार पुत्र आरिफ (19) दोनो निवासी व डाकघर कलेसर, तहसील प्रताप नगर, जिला यमुनानगर हरियाणा को भी चोटे आई है जो अभी उपचार सिविल अस्पताल पांवटा-साहिब में है।

बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले भी आरोपियों ने पीड़ित के ऊपर हमला किया था तथा उसकी गाड़ी तोड़ दी थी जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया था जिसमें आरोपियों के साथ अन्य खिलाफ भी मामला दर्ज किया था परंतु लोकेशन ना आने के कारण पूछताछ के बाद आरोपियों छोड़ दिया गया था वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि राजनीतिक दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद आरोपियों के हौसले बुलंद हुए और आज युवक की हत्या कर दी गई पीड़ित परिवार ने आज भी कई लोगों पर आरोप लगाए

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विजय रघुवंशी ने बताया कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है पुलिस बयान दर्ज कर कर कानूनी कार्यवाही करेगी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी उन्होंने बताया कि 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनका आज कोर्ट में पेश किया गया जहां से उनका 5 दिन का पुलिस डिमांड हासिल कियाहै

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!