कांग्रेस द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करना निराशाजनक : बिंदल

• विधानसभा चावन की दृष्टि से हर बूथ पर किलाबंदी करेगी भाजपा 

khabron wala 

भाजपा की दो दिवसीय कार्यशाला प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अध्यक्षता में बद्दी में संपन्न हुई। दूसरे दिन बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एवं संगठन महामंत्री सिद्धार्थन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

पहले दिन 7 मोर्चों एवं प्रदेश पदाधिकारी, मीडिया, सोशल मीडिया एवं आईटी की टीम को प्रशिक्षण दिया गया और आज दूसरे दिन सभी नवनियुक्त प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक एवं सदस्यों का प्रशिक्षण किया गया। प्रकोष्ठ के संयोजकों को बताया गया कि किस प्रकार से समाज के प्रत्येक वर्ग में भारतीय जनता पार्टी काम करती है और 2027 तक के चुनाव में किस प्रकार से प्रकोष्ठ समाज में काम करेंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा एक तरफ जनविरोधी कांग्रेस पार्टी है जिनका एक साल पूरा हो चुका है और अभी तक उनके पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य नहीं बने हैं, ऐसा प्रतीत होता है की पूरी पार्टी ही एड हॉक पर चल रही है। जहां प्रदेश में उच्चतम पदों पर अफसतो को भी अतिरिक्त कार्यभार है वही संगठन में भी लोग अतिरिक्त कार्यभार की भूमिका में रहकर कार्य कर रहे हैं। वहीं अगर हम बात करें तो भाजपा 2027 के विधानसभा चावन के इलेक्शन मोड में आ चुकी है, सभी नवनियुक्त कार्यकर्ताओं एवं नेताओं का प्रशिक्षण संपन्न करते हुए प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस को घेरने की रणनीति भाजपा ने इस कार्यशाला के माध्यम से बनाई है। उन्होंने कहा कि झूठ बोलने वाली कांग्रेस पार्टी को हिमाचल प्रदेश का प्रत्येक नागरिक माफ नहीं करेगा, क्योंकि उन्होंने सत्ता हासिल करने से पहले हिमाचल प्रदेश के सभी वर्गों को ठगा और आज एक भी किया गया वादा उन्होंने पूर्ण नहीं किया। अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो प्रदेश सरकार एवं कांग्रेस की मित्र मंडली एक ठगों का टोला बनके रह गया है, चर्चाएं तू कुछ यह भी बता रही है कि पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा चलाई गई सहारा योजना को भी बंद करने की तैयारी यह सरकार कर चुकी है। अगर इसी प्रकार भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का ठेका इस सरकार ने ले रखा है तो यह निराशाजनक है, इन सभी मुद्दों को लेकर भाजपा 8000 से अधिक बूथों पर काम करेगी और जहां हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी नीतियों का प्रचार करेंगे वही हम कांग्रेस की किलाबंदी भी करेंगे।

प्रेस नोट जयराम ठाकुर जी

बद्दी/सोलन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा मेरा बूथ सबसे मजबूत की नीति पर काम करते हुए बूथ जीत तो चुनाव जीता इस मंत्र के साथ भाजपा चुनावी तैयारी को लेकर आगे बढ़ रही है। जहां प्रदेश में कांग्रेस के हर जन विरोधी निर्णय का विरोध किया जा रहा है, वहीं स्थानीय यानी लोकल स्तर पर भी हर मुद्दे को लेकर कांग्रेस की घेराबंदी भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल के दौरान केवल मात्र अपने मित्रों को बड़ी बड़ी नियुक्तियां दी, अभी हिमाचल प्रदेश की जनता भूली नहीं है कि इन्होंने अपने मित्रों को सरकार में जगह देने के लिए सीपीएस नियुक्त कर दिए थे, हिमाचल प्रदेश का कितना आर्थिक नुकसान हुआ इसका हिसाब किताब कांग्रेस पार्टी नहीं दी अंतिम में सीपीएस उतरे और आज तक उस आर्थिक नुकसान की भरपाई नहीं हो पाई। हिमाचल प्रदेश के सरकारी खजाने पर सरकार ने मित्रों को लाभ देने के लिए कितना आर्थिक बोझ डाल दिया गया, जनता इसके लिए कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। इस असंवैधानिक नियुक्ति को बचाने के लिए करोड़ों रुपए के वकील किए गए और उनकी करोड़ों रुपए की फीस भी सरकारी खजाने से दी गई।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का सिलसिला यहीं नहीं रुका और हिमाचल ऑन सेल की आवाज उठी गई, जहां हिमाचल प्रदेश में 15 से अधिक एचपीटीडीसी के होटल आउटसोर्स और बेचने की मुहिम चलाई गई। यहां तक की हिमाचल प्रदेश की विरासत हिमाचल भवन दिल्ली को भी हाईकोर्ट में अटैच कर दिया गया ऐसी लापरवाह सरकार को क्या जनता माफ करेगी। भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए पावर कारपोरेशन के अफसर विमल नेगी की मृत्यु को भी जनता अभी तक भूली नहीं है। ऐसी सरकार को हिमाचल प्रदेश की जनता वापस सत्ता में कभी नहीं आने देगी, भाजपा के कार्यकर्ता का केवल मात्र एक ही काम है समाज के सभी वर्गों में काम करना और भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों को घर घर पहुंचना।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!