Khabron wala
मॉर्डन सैंट्रल जेल नाहन में आजीवन कारावास की सजा काट रहा 65 वर्षीय एक कैदी ओपन जेल से फरार हो गया है। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस व जेल की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। फिलहाल, कई घंटे बीत जाने के बाद भी कैदी का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार जेल से फरार हरियाणा के शाहबाद निवासी हरीश कुमार हत्या के जुर्म में 20 वर्ष की सजा काट चुका है। हैरान करने वाली बात यह है कि उसके अच्छे चरित्र और व्यवहार के चलते लंबे समय से उसे ओपन जेल में रखा गया था। पिछले 6 माह से उसे मंदिर की देखरेख, पूजा-अर्चना और साफ-सफाई का काम सौंपा गया था। इस बीच वीरवार शाम वह मंदिर से कहीं फरार हो गया।
इसकी भनक तब लगी जब रोल कॉल के दौरान वह गैर-हाजिर पाया गया। जिस दिन ये बंदी फरार हुआ उस दिन जेल अधीक्षक भी छुट्टी पर थे। जेल परिसर में खोजबीन के बाद उसे फरार घोषित कर दिया गया। पुलिस को तुरंत इस घटना की जानकारी दी गई। पिछले 2 दिन से पुलिस की टीमों जगह जगह दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी उसका अता-पता नहीं लग सका है।
सूत्रों के अनुसार हरीश की पैरोल भी मंजूर हो चुकी थी। यहां तक कि इस कैदी की प्रीमेच्योर रिहाई की फाइल भी लगी हुई थी। इसके बावजूद उसने फरार होने जैसा कदम उठाया। जानकारी मिली है कि हरीश को सांस की समस्या है, जिसकी वजह से वह ज्यादा चल-फिर भी नहीं सकता और उसका लगातार उपचार भी चल रहा था।
बता दें कि इन दिनों नाहन जेल इस वजह से भी चर्चा में है, क्योंकि हाल ही में जेल में सजा काट रहे दो कैदियों की एक के बाद एक तबरयत बिगड़ने से मौत हो चुकी है। जेल अधीक्षक भानु प्रकाश शर्मा ने ने बताया कि बंदी का आचरण काफी अच्छा था। इस वजह से उसे पिछले 6 माह से ओपन जेल में मंदिर में पूजा-पाठ और साफ-सफाई का काम सौंपा गया था। जेल प्रशासन और पुलिस टीमें लगातार फरार कैदी की तलाश में जुटी हैं।












