बिना गारंटी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मातृशक्ति को दिया हर सम्मान: जयराम ठाकुर

महिलाओं से लेकर देश को आत्मनिर्भर बनाने में प्रधानमंत्री का योगदान अतुलनीय

राजेंद्र राणा 25 साल से बिना रुके, बिना झुके कर रहे हैं प्रदेशवासियों की सेवा

व्यवस्था परिवर्तन के बजाय सरकार ने व्यवस्था पतन की राह चुनी

मुख्यमंत्री हमें चाहे जितना कोस ले प्रदेश जनता हमें और हमारी योजनाओं के लिए याद करती है

नई योजनाएं तो छोड़ो पुरानी योजनाएं भी नहीं चला पा रही है सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार

Khabron wala 

हमीरपुर : सुजानपुर में सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा आयोजित महिला सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कार्यक्रम के आयोजकों की जमकर तारीफ की। उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि वह पहली बार 18 साल पहले प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल के साथ इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नाते शामिल हुए थे। तब से लेकर आज तक यह संस्था लगातार अपने पथ पर आगे बढ़ रही है और हर वर्ष इस कार्यक्रम के दायरे में विस्तार होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं और सैनिकों को सम्मान के लिए जिस तरीके से यह संस्था, हमारे साथी और सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा, उनके पुत्र अभिषेक राणा और उनके सहयोगी काम कर रहे हैं, वह अपने आप में अद्भुत है, प्रशंसनीय है। हमेशा समाज और राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानने वाले लोगों को यह सम्मान देना हमारे लिए भी गौरव की बात है। हमारी सरकार में महिलाओं को सम्मान देने और सशक्तिकरण करने के लिए हमने कई योजनाएं चलाई। मातृशक्ति की शिक्षा से लेकर प्रशिक्षण और व्यवसाय के लिए हर प्रबंध किए। लेकिन सुख की सरकार ने सब पर ताला जड़ दिया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि देश में सेना और महिलाओं का सम्मान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उनका योगदान अतुलनीय है। चाहे ऑपरेशन सिंदूर से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान को सबक सिखाकर सेना के आत्म बल को आसमान तक पहुंचाना हो या महिलाओं के सम्मान के लिए अनगिनत योजनाएं चलाकर उनको सशक्त करना। यह भावना सिर्फ नरेंद्र मोदी ही प्रदर्शित कर सकते हैं। देश में महिलाओं को विधायिका में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत प्रधानमंत्री ने किया। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देश भर में दस हजार से ज्यादा फार्मर प्रोडक्ट ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) बनाए। ड्रोन सखी जैसे योजनाएं चलाकर महिलाओं में आत्म बल और आत्म अभिमान का जो भाव भरा है। वह आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी। 2 करोड़ लखपति दीदी बना कर दो करोड़ और लखपति दीदी बनाने के मिशन पर सरकार प्रधानमंत्री के निर्देशन में काम कर रही है। उज्जवला और गृहिणी सुविधा जैसी योजनाओं से मातृशक्ति को धुआं मुक्त किचन दिया तो यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही विजन था। जनधन खाता हो या राशन कार्ड या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाला आवास सभी योजनाओं में महिलाओं को प्राथमिकता देकर उनका सम्मान करने का काम भी नरेंद्र मोदी ने ही किया। महिलाओं के लिए दर्जनों योजनाओं के जरिए लाखों करोड़ों रुपए मातृशक्ति को सीधे पहुंचाने के पीछे महिलाओं को सम्मान देने के साथ-साथ उनके सशक्तिकरण का काम हुआ है। यह सभी योजनाएं प्रधानमंत्री ने मातृशक्ति के कल्याण के लिए चलाई हैं। इसके लिए उन्होंने कोई भी गारंटी देशवासियों को नहीं दी थी। वहीं हिमाचल प्रदेश में 18 से 60 साल की मातृशक्ति को ₹1500 रुपए हर महीने देने की गारंटी देकर एक पैसा नहीं दिया।

जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि जयराम ठाकुर की सरकार ने कोई विकास नहीं कराया। जबकि तीन साल हो गया और वह हमारी सरकार द्वारा खोले गए संस्थान ही बंद कर रहे हैं। काम करना तो दूर वह अभी भी हमारे द्वारा खोले गए सैकड़ों संस्थान अब तक वह कहां से बंद कर रहे हैं?

उन्होंने कहा कि हमीरपुर के पांच विधानसभा क्षेत्र में कोई भी ऐसा विधानसभा क्षेत्र नहीं होगा जहां पर उन्होंने दो दर्जन डेढ़ दर्जन संस्थाओं को बंद न किया हो। प्रदेश घर में अपने हजारों संस्थान बंद की और हमारे दर्जनों योजनाओं को आपने आधार में छोड़ दिया। आप नई योजनाएं चलना तो छोड़ दीजिए पूर्व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को भी नहीं चला पाए। प्रदेश में पहली बार ऐसी सरकार आई जो प्रदेशवासियों को विकास की बजाय विनाश के रास्ते पर ले जा रही है। प्रदेश को पहली बार ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जिसे सुविधाओं और संस्थाओं को बंद करने में, जनता को प्रताड़ित करने में और सफेद झूठ बोलने में सुख की अनुभूति होती है। मैं निजी तौर पर किसी के खिलाफ बोलना पसंद नहीं करता लेकिन एक विपक्ष के नेता के नाते प्रदेश के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन करना मेरा फर्ज है और मैं प्रदेश के हितों की अनदेखी पर चुप होकर बैठ जाऊं। आज मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर बार-बार आरोप लगा रहे हैं लेकिन वह या नहीं बता रहे हैं कि उनका फर्ज क्या है? आपदा प्रभावितों को उनके हाल पर छोड़ देंगे? आज सरकार का कोई दायित्व नहीं है?

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश के लोग हमें फोन करके कहते हैं कि हमें सहारा पेंशन नहीं मिल रही है। बुजुर्ग फोन करके कहते हैं कि बेटा 6 महीने से वृद्धा पेंशन का एक पैसा नहीं आया। बेटियां फोन करके कहती हैं अंकल जी शादी के इतने दिन बाद भी हमारी शगुन योजना का पैसा नहीं आ रहा है, कन्यादान योजना का पैसा नहीं आ रहा है। आए दिन लोग फोन करके बताते हैं कि उनका हिम केयर में इलाज नहीं हो रहा है। इसमें पूरे 5 लाख हैं लेकिन हमें दवाई नहीं मिल रही है। आपकी सरकार थी तब यह कार्ड काम करता था, हमने इलाज कराया था हमारे पड़ोसियों ने इलाज कराया था लेकिन आज नहीं चल रहा है तो क्यों नहीं चल रहा है? मुख्यमंत्री हम पर आरोप लगाने से पहले अपने काम को देखें। प्रदेश के लोगों की जुबान पर हमारी योजनाओं के नाम है। जुबान पर हमारी योजनाओं से मिले लाभ के किस्से हैं। न जाने कितने लोगों की जिंदगियां हमारी सरकार द्वारा बनाए गए हिम केयर कार्ड द्वारा बचाई गई है। आज तो आप इलाज के लिए मां के कंगन बिकवा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मित्रों के अलावा मुख्यमंत्री को कुछ दिखाई नहीं देता है। कुछ दिन पहले बड़सर में मुख्यमंत्री आए थे एक वीडियो मैंने देखा एक व्यक्ति अपने बिस्तर के साथ आया था लेकिन मुख्यमंत्री उनसे मिले तक नहीं। जब तक मुख्यमंत्री लोगों से मिलेंगे नहीं तब तक उनका दुख दर्द कैसे समझेंगे? आज प्रदेश में चारों तरफ अराजकता है, हाहाकार है और मुख्यमंत्री अपने प्रचार तंत्र के माध्यम से अपने झूठ के माध्यम से यह साबित करना चाहते हैं कि सब कुछ सही है। मुख्यमंत्री जी अपनी आंखें खोले और प्रदेश के हाल देखें कि उन्होंने प्रदेश को कहां पहुंचा दिया है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!