Khabron wala
एचआरटीसी कर्मचारियों को इस माह की 10 तारीख बीत जाने के बाद भी वेतन नहीं मिला है। समय पर वेतन न मिलने से निगम के कर्मचारी अब बैंक डिफाल्टर बन रहे हैं। वह इसलिए कि बैंक किस्तें माह के पहले सप्ताह में बैंक खातों से कट जाती हैं और बैंक खातों में कई बार पैसे होने कारण बैंक पैनल्टी डाल रहा है और डिफाल्टर घोषित कर रहा है। निगम कर्मचारियों व चालक परिचालकों को वेतन में लगातार हो रही देरी से कर्मचारियों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।
हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर, महामंत्री हरीश कुमार पाराशर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष वर्मा व हिमाचल पथ परिवहन सर्व कर्मचारी यूनियन के महासचिव खमेंद्र गुप्ता ने कहा कि कर्मचारी वेतन के इंतजार में बैठे हैं। संघ ने सरकार की एचआरटीसी के प्रति उदासीनता पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि वेतन और पैंशन की समस्या के स्थायी समाधान के लिए सरकार तत्काल हस्तक्षेप करे।
2016 वेतनमान के एरियर की पहली किस्त भी नहीं मिली
परिवहन मजदूर संघ के महासचिव हरीश पराशन ने कहा कि एचआरटीसी कर्मियों को 2016 वेतनमान के एरियर की पहली किस्त से भी वंचित रखा गया है। संघ ने बताया कि निगम पर कर्मचारियों के करोड़ों रुपए के मैडीकल बिल, लगभग 65 महीनों का ओवरटाइम, रात्रि भत्ता और अन्य कई देनदारियां अभी तक लंबित हैं।









