Khabron wala
नाचन विधानसभा क्षेत्र की लोअर बैहली पंचायत के डडोह गाँव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने एक परिवार को पल भर में बेघर कर दिया। रोजी-रोटी की तलाश में विदेश गए एक व्यक्ति का तीन कमरों का मकान भीषण आग की भेंट चढ़ गया।
दर्दनाक संयोग
यह घटना उस वक्त हुई जब घर के मुखिया मनोहर कुमार को विदेश गए हुए अभी एक महीना ही हुआ था। दुर्भाग्यवश, उनके परिवार के सदस्य घर के पास ही खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच, अचानक उनके बंद पड़े मकान में आग लग गई। जब तक परिवार और पड़ोसियों को इसकी भनक लगी, तब तक आग की लपटों ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया था।
सब कुछ राख
पड़ोसियों ने शोर मचाकर तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद जब आग बुझी, तो घर का मंजर दिल दहला देने वाला था। घर के भीतर रखी हर एक चीज़ – कपड़े, बर्तन, फ्रिज, टेलीविजन और यहां तक कि ज़रूरी दस्तावेज़ भी पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। विदेश में मेहनत से कमाए गए सपनों का आशियाना पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
सियासी और प्रशासनिक पहल
हादसे की जानकारी मिलते ही, कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी नरेश चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और उन्हें प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दिलवाने का भरोसा दिया। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से तुरंत प्रभावित परिवार के लिए राहत और पुनर्वास पैकेज जारी करने की मांग की है, ताकि इस मुश्किल वक्त में उनकी मदद हो सके।












