अभ्यास मैच खेलने के लिए ऊना पहुंची इंडोनेशिया की महिला क्रिकेट टीम

Khabron wala

इंडोनेशिया की महिला क्रिकेट टीम हिमाचल प्रदेश के ऊना और धर्मशाला में अपने अभ्यास मैचों को खेलने के लिए पहुंच गई है। टीम के हैड कोच भारतीय मूल के डॉ. विकास यादव हैं जबकि कोच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर से एंडी कार्टन, बल्लेबाजी कोच जेहान परेरा और ट्रेनर एवं स्ट्रेंथ कंडीशनिंग कोच मैस्टरी हैं। इसके अतिरिक्त इंडोनेशिया क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एल्बर्ट और स्थानीय मैनेजर अधिराज भी टीम के साथ मौजूद हैं।

टीम के हैड कोच डॉ. विकास यादव ने बताया कि टीम 13 से 20 नवम्बर तक ऊना के जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला के क्रिकेट मैदान पर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की महिला टीम के साथ टी-20 और टी-10 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इसके बाद 26 और 27 नवम्बर को धर्मशाला के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 2 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इंडोनेशियाई टीम में 15 खिलाड़ी शामिल हैं। टीम का नेतृत्व कप्तान नंदा कर रही हैं।

मंगलवार को पेखूबेला के क्रिकेट मैदान पर इंडोनेशिया की महिला टीम ने अपना अभ्यास सत्र किया। हैड कोच डॉ. विकास यादव ने बताया कि टीम को हिमाचल में बेहतरीन क्रिकेट माहौल और सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं स्थानीय सांसद अनुराग ठाकुर, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल और एचपीसीए के सहयोग के लिए धन्यवाद किया। डा. यादव ने बताया कि यह दौरा दिसम्बर में होने वाली ‘सी कंट्रीज चैंपियनशिप’ की तैयारी का हिस्सा है।

यह प्रतियोगिता 9 से 21 दिसम्बर तक थाईलैंड में आयोजित की जाएगी। इसमें इंडोनेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग, फिलीपींस और वियतनाम सहित 13 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। इंडोनेशिया की टीम वर्तमान में आईसीसी विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर है और उसका लक्ष्य आगामी टूर्नामैंट में शीर्ष प्रदर्शन करना है। इस श्रृंखला से दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आपसी खेल संबंध और मजबूत होंगे। इसके साथ ही हिमाचल में महिला क्रिकेट को भी नई पहचान मिलेगी। डा. विकास यादव ने कहा कि वह 1 साल से इंडोनेशिया महिला क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं। हिमाचल में टीम आकर काफी खुश है और क्रिकेट की पिच पर अपनी प्रतियोगिता की तैयारी कर रही है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!