Khabron wala
वायरल फीवर की एक दवाई का सैंपल फेल पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है। वहीं जिले के सभी विक्रेताओं को संबंधित दवा की बिक्री न करने के आदेश जारी किए हैं। बद्दी में दवा निर्माण करने वाली कंपनी का पहले कफ, कोल्ड की टैबलेट सैंपल जांच में फेल पाया गया था। अब इसी कंपनी का वायरल फीवर में दिए जाने वाला एंटीबायोटिक कैप्सूल का सैंपल फेल पाया गया है।
इस कैप्सूल का सैंपल स्वास्थ्य विभाग ने चम्बा शहर के एक निजी दवा स्टोर से लिया था, जिसे जांच के लिए कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया। अब लैब से रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में यह सैंपल फेल दर्शाया गया है। जिले में 250 दवा स्टोर संचालित हैं। सभी संचालकों को इस दवा के स्टॉक को वापस कंपनी को भेजने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही हिदायत दी गई है कि किसी भी सूरत में यह दवाई मरीजों को न दें। ऐसा करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सीएमओ डा. बिपिन ठाकुर ने कहा कि सभी दवा विक्रेताओं को संबंधित दवाई की बिक्री न करने के आदेश दे दिए गए हैं। राज्य सहायक दवा नियंत्रक अनूप शर्मा ने बताया कि वायरल फीवर में दी जाने वाली दवाई का सैंपल फेल निकला है। कंपनी को नोटिस दिया गया है। यह दवाई किसी भी मरीज को न दी जाए, इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।









