Khabron wala
हिमाचल में सर्दी बढ़ने लगी है, जहां दिन को अच्छी धूप खिल रही है। वहीं रातें सर्द होती जा रही हैं। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा लगातार गिर रहा है। स्थिति यह है कि मैदानी इलाकों में भी ठंड ने पहाड़ों को पछाड़ दिया है। मौसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार हमीरपुर और सुंदरनगर की रातें शिमला और कुफरी से ज्यादा ठंडी रही हैं। वहीं जनजातीय इलाकों में पारा माइनस में बना हुआ है।
मंगलवार को प्रदेश के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि यह सामान्य से 1.6 डिग्री नीचे चला गया। मौसम विभाग ने 17 नवम्बर तक बारिश या बर्फबारी की कोई भी संभावना नहीं जताई है, ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में शुष्क और ठंडी हवाओं का सामना करना पड़ेगा। शिमला और कुफरी में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक न्यूनतम तापमान क्रमश: 8.4 और 6.5 डिग्री सैल्सियस रहा। वहीं हमीरपुर में पारा 6.4 डिग्री तक लुढ़क गया, जो इस सीजन की सबसे सर्द रात रही।
पिछले 24 घंटों में हमीरपुर का तापमान 1 डिग्री गिरा और यह सामान्य से 3.7 डिग्री नीचे पहुंच गया। मंडी जिले के सुंदरनगर में भी ठंड ने जोर पकड़ा है, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज हुआ। सोलन और पालमपुर भी शिमला से ज्यादा ठंडे रहे। सोलन का तापमान 5.3 डिग्री और पालमपुर का 5.5 डिग्री रिकार्ड हुआ। वहीं लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी, ताबो और केलांग में न्यूनतम तापमान -3.1, -2.5 और -2.1 डिग्री दर्ज हुआ। इन जनजातीय इलाकों में जलस्त्रोत जमने लगे हैं। किन्नौर जिले के कल्पा में भी तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया है।












