Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाली घुमारवीं नगर परिषद क्षेत्र में दुख का माहौल छाया हुआ है। खासकर वार्ड नंबर पाँच, बजोहा गाँव, जहाँ के निवासी और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में सेवारत जवान अजय शर्मा का असमय निधन हो गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर ने समूचे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवान अजय शर्मा हाल ही में अपनी छुट्टियाँ बिताने के लिए घर आए हुए थे। सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन अचानक उनकी स्वास्थ्य स्थिति गंभीर रूप से बिगड़ गई। परिजन बिना कोई देरी किए उन्हें उपचार हेतु अस्पताल ले गए। दुर्भाग्यवश, वहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक जांबाज सैनिक की इस आकस्मिक और हृदय विदारक क्षति की खबर ने पूरे बजोहा क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया है। स्थानीय निवासियों ने अजय शर्मा के निधन को अत्यंत दुःखद बताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त की हैं और कहा है कि यह न केवल परिवार के लिए बल्कि पूरे समुदाय के लिए एक अपूरणीय क्षति है। एक सैनिक का यूँ अचानक चले जाना बजोहा गाँव के लिए एक मातम का कारण बन गया है।










