Khabron wala
बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल में पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई एक बुजुर्ग महिला ने एम्स बिलासपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान 65 वर्षीय पार्वती देवी निवासी गांव रोपड़ी व तहसील झंडूता के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा 3 नवम्बर को उस समय हुआ जब पार्वती देवी पशुओं के लिए चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी थीं। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह पेड़ से नीचे गिर गईं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद परिजन उन्हें उपचार के लिए एम्स बिलासपुर ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन चोटों की गंभीरता के कारण वह जिंदगी की जंग हार गईं। मामले की सूचना मिलते ही थाना झंडूता पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। मृतका के बेटे मनीष कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में इस घटना को लेकर किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है।
पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है।











