Khabron wala
हमीरपुर जिला की पपलाह पंचायत के छत्तरेल गांव में मंगलवार को एक पिकअप गाड़ी में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्टार्ट करते ही भड़की आग ने देखते ही देखते पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे गाड़ी धू-धू कर जल उठी। गनीमत यह रही कि चालक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार पिकअप चालक अशोक कुमार ने बताया कि जैसे ही उसने गाड़ी को स्टार्ट करने की कोशिश की तो अचानक एक स्पार्क हुआ। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, आग भड़क गई और पूरी गाड़ी में फैल गई। आग लगने के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पास के एक पेड़ से जा टकराई। अशोक कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी से बाहर छलांग लगा दी और अपनी जान बचाई।
घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग बुझाई जाती, तब तक पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था। इस घटना में वाहन मालिक को भारी वित्तीय नुक्सान होने का अनुमान है।










