हरिपुर टोहाना गांव में नई बिजली की लाइन बिछाते समय एक व्यक्ति को करंट लग गया जिसके बाद वह सड़क पर गिर गया स्थानीय लोगों व उसके साथ कार्य कर रहे व्यक्तियों ने उसको सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पर उसको प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया
परिजन उसकी देहरादून के एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां पर व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि जब अशोक उम्र 37 वर्ष पुत्र पुरुषोत्तम लाल निवासी डोबरी सालवाला जब खंबे पर चढ़कर कार्य कर रहा था तो बिजली को ऑन कर दिया गया जिसके कारण लाइन में करंट आ गया तथा व्यक्ति को करंट लगने के कारण व्यक्ति नीचे गिर गया और करंट लगने से व्यक्ति की मौत हुई है
इसमें बिजली बोर्ड की लापरवाही की शिकायत परिजनों ने पुलिस को सौंपी है परिजनों का आरोप है कि बिजली बोर्ड की लापरवाही की वजह से ही उनके घर का चिराग बुझ गया परिजनों का कहना है कि व्यक्ति एक ठेकेदार के पास काम करता था तथा हरिपुर टोहाना गांव में बिजली की लाइन पर कार्य करने आया हुआ था परिजनों ने बिजली बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है आरोपियों को पूछताछ के लिए जल्द बुलाया जाएगा परिजनों मौके पर उपस्थित लोगों के बयान दर्ज किया जा रहे हैं












